नयनादेवी के निकट लगी कार में आग
-माथा टेकने आये थे श्रद्धालु-कोला वाला टोबा के समीप हुआ हादसा-श्रद्धालुओं ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई
बिलासपुर / सुमन डोगरा
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी आनंदपुर साहिब मार्ग पर कोला वाला टोबा के समीप श्रद्धालुओं की एक इंडिगो कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से श्रद्धालुओं की यकार धू धू करके जलने लगी। इस दौरान हालांकि गाड़ी में सवार श्रद्धालुओं ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। श्रद्धालु पंजाब के रोपड़ के रहने वाले बताये जा रहे हैं जो माता श्री नैना देवी जी के दर्शन करके वापिस जा रहे थे। कार मालिक का नाम अमनप्रीत है वह रोपड़ का रहने वाला है। कोला वाला टोबा के पास अचानक सड़क पर उनकी इंडिगो गाड़ी में कार में आग लग गई। बाहर निकलने के बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया । फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
फायर चौकी प्रभारी राज कुमार ने बताया कि गाड़ी को आग लगने का समाचार मिला जिसके बाद एकदम से फायर चौकी से चालक संदीप कुमार फायर मैन पवन कुमार फायर मैन राकेश कुमार घटना स्थल के लिए निकले और कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया।