चंबा / 11 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
बीती रात हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में एक दुखद सड़क हादसा हुआ। ऑल्टो कार खड़ामुकहोली-उतराला सड़क पर क्यारी पुल के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई और रावी नदी में गिर गई।
मृतक और घायलों की जानकारी
इस दुर्घटना में कार सवार दो अध्यापकों की मौत हो गई। एक अध्यापक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। अन्य दो अध्यापक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया है।
घायलों का उपचार और पोस्टमार्टम
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है। मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की वजहों की जांच की जा रही है।