गहरी खाई में गिरी कार,युवक की मौत,कुछ दिन पहले बना था पिता
चंबा / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर में एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा सुनारा कुंडी रोड पर गुरुवार देर रात हुआ, जब एक कार बेकाबू होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मृतक की पहचान अनु कुमार के रूप में हुई है, जो गांव अंदरौंद पंचायत ब्रेही का निवासी था।
जानकारी के अनुसार, अनु कुमार अपनी भतीजी को मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाने के बाद घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने 10 दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था।
हादसा मृतक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ था, लेकिन रात भर मृतक का शव खाई में पड़ा रहा और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। सुबह जब खच्चर वाले अपने रोजमर्रा के काम के लिए निकले, तो उन्हें दुर्घटनाग्रस्त वाहन दिखाई दिया और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।