ऊना / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
दुबई में आयोजित 5 देशों की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले ऊना जिला के अंब निवासी वीरेंद्र सिंह को उपायुक्त राघव शर्मा ने 51 हजार रुपए का चेक तथा शाॅल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हाल ही में दुबई के कतर में आयोजित डैफ एंड डफ टी-20 वल्र्ड कप में भारतीय टीम विजेता रही जो कि पूरे देश के साथ साथ जिला के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सिंह दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रेरणादायक हैं।
वीरेंद्र ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस मुकाम पर पहुंचकर देश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह के भाई आशीष ठाकुर ने बताया कि जमा दो तक पढ़े 39 वर्षीय वीरेंद्र सिंह का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति बेहद लगाव है। उन्होंने पिछले लगभग 20 वर्षों से इस क्षेत्र में निरंतर कठिन मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दुबई में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में वीरेंद्र सिंह को दो मैचों में मैन ऑफ द मैच चुना गया। आशीष ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह के कठिन परिश्रम तथा देश के प्रति उनके योगदान को देखते हुए उन्हें सरकारी नौकरी का अवसर प्रदान किया जाए।