Site icon NewSuperBharat

कैप्टन रणजीत सिंह और नरदेव कंवर ने धौलासिद्ध परियोजना के मजदूरों को बांटी पंजीकरण कापियां

सुजानपुर / 22 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

विधायक कैप्टन रणजीत सिंह और हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने बुधवार दोपहर बाद धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया और श्रमिकों के साथ संवाद किया।

उन्होंने परियोजना के श्रमिकों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की पंजीकरण कापियां वितरित कीं तथा बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर श्रम कल्याण अधिकारी रश्मि ठाकुर और परियोजना के अधिकारियों ने विधायक कैप्टन रणजीत सिंह और हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर का स्वागत किया और श्रमिकों को प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी।

Exit mobile version