December 26, 2024

टौणी देवी स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ में कैप्टन रणजीत ने बांटे 300 होनहारों को पुरस्कार

0

हमीरपुर / 25 दिसंबर / रजनीश शर्मा /

स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( उत्कृष्ट) टौणी देवी  में वार्षिकोत्सव ‘उमंग’ का आयोजन  किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर सुजानपुर विधानसभा के विद्यायक रणजीत सिंह राणा ने शिरकत की I आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में स्वागतोत्सुक विद्यालय ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रितों का बच्चों द्वारा  लेजियम की ताल से  स्वागत एवं मुख्यातिथि को टोपी पहना कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद मां सरस्वती के पूजन एवं मुख्यातिथि द्वारा  दीप प्रज्वलित कर इस उमंग की शुरुआत हुई। इसके बाद मुख्यातिथि को हर्षित के नेतृत्व में स्काउट्स गाइड्स, स्वंयसेवकों, आदर्श सारथी क्लब और निजी सुरक्षा दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी ।

प्रिंसिपल रजनीश रांगडा ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट

 प्रधानाचार्य रजनीश रांगडा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा शैक्षणिक   ,खेलों,स्काउट्स गाइड्स,राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रतिभा उत्सव, कला उत्सव एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी के साथ साथ पाठशाला के गौरवमयी इतिहास पर विस्तृत उल्लेख कियाI वर्तमान समय में चल रहे विभिन्न कार्यों एवं पाठशाला प्रबंधन समिति के साथ समाज सेवियों द्वारा समय समय पर दिए जा रहे अमूल्य योगदान की जानकारी भी दी गयी 

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बटोरी तालियां 

रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें  पहाड़ी नाटी, पंजाबी  गिद्धा, राजस्थानी नृत्य, देश भक्ति हिमाचली नृत्य    के अलावा कराटे प्रदर्शन इत्यादि प्रमुख रहे उपस्थितजन ने  तालियों की गडगड़़ाहट से  छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

नशे से समाज और युवाओं को बचाएं : कैप्टन रणजीत 

मुख्य अतिथि रणजीत राणा ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा  विद्यार्थियों को समाज में अच्छा नागरिक बनने के लिए अनुशासन व शिक्षा जरूरी है। यदि पूरी मेहनत व लग्न से काम किया जाए तो सफलता अपने आप कदम चूमती है। ग्रामीण आंचल  में प्रतिभाओं की कमी नहीं होती। जरूरत है उन प्रतिभाओं को निखारने की। विद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन पर विद्यालय के स्टाफ को इसका श्रेय देते हुए कहा कि यह सब प्रधानाचार्य व अध्यापकों की मेहनत का फल है। उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को नशे की प्रवृत्ति सें बचाने के लिए जरूरी है कि उनको बचपन से ही पर्याप्त समय, उचित मार्गदर्शन और चरित्रिक संस्कार दिए जाएं। 

पुरस्कार  समारोह में इनका हुआ विशेष उल्लेख

इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया +2 कक्षा में  विज्ञान, कला  एवं वाणिज्य में प्रथम रहने वाली    अक्षिता,शिवानी      और  सारिका   को स्मृति चिन्ह के अलावा 500 रूपए के चेक भी दिए गए जिन्हें श्री हरनाम सिंह आजाद सेवानिवृत-नगर नियोजक, राज्यस्थान सरकार, निवासी – गाँव स्वाल्वा के द्वारा  करवाई गयी FD के ब्याज से दिया जाता है इसी  वर्ष से कक्षा छठी से दसवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम में प्रथम रहने वाले छात्रों के लिए  आरम्भ हों रही शिखर स्कालरशिप के लिए 51  हजार देने वाली श्रीमती मीरा देवी जोकि इसी पाठशाला से सेवानिवृत हुई हैं को भी सम्म्मानित किया गया ।

स्कूल का रंगरोगन कर चमकाने की हुई घोषणा

 पाठशाला प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य द्वारा रखी गयी मांगों जिसमें खेल के मैदान में हाई मास्ट लाइट एवं  कमरों की मुरम्मत के साथ रंग रोगन के लिए  लिए बजट उपलब्ध करवाने की घोषणा के साथ बच्चों के लिए 15 हज़ार दिए अंत में अंग्रेजी प्रवक्ता लीना देवी   ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  राजेंदर  वर्मा,  सुरेश ठाकुर  , पाठशाला प्रबधन समिति के अध्यक्ष रमन मल्कानिया ,  अन्य  गणमान्य व्यक्ति और समस्त स्टाफ  एवं अभिभावक  उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *