Site icon NewSuperBharat

ग्राम पंचायत बैरी में मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मंडी / 16 नंवबर / न्यू सुपर भारत //

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी) मंडी के निदेशक देवेंद्र कुमार ने बताया कि बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत बैरी में मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कुल 28 प्रशिक्षुओं को मोमबत्ती बनाने का 10 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने बताया कि इस संस्थान का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले जरूरतमंद लोगों को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करना है और उनको स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना व आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं का व्यक्तित्व विकास और स्किल विकास का पूरा ध्यान रखा जाता है।  

देवेंद्र कुमार ने बताया कि आर सेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात् प्रशिक्षुओं को अपना काम धंधा शुरू करने एवं बैंक ऋण संबंधी विविध प्रकार की मदद करती है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को ऋण, योजनाओं एवं बैंक बचत खाते आदि संबंधी विभिन्न जानकारियां साझा कीं। बताया कि आरसेटी सभी प्रकार के प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान करती है। मंडी जिले के सभी इच्छुक बेरोजगार युवा वर्ग अपने मन पसंद की ट्रेनिंग के लिए आवेदन पत्र सीधे उनके संस्थान को भेजकर लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक आर सेटी मंडी के असेसर एस.एस.राणा, ललिता शर्मा, ट्रेनर रीतू त्रिपाठी एवं आर सेटी संकाय स्वाति शर्मा मौजूद रहे।  

Exit mobile version