Site icon NewSuperBharat

01 जून को जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित होगा Campus interview

चंबा / 27 मई / न्यू सुपर भारत

जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 जून को जिला रोजगार कार्यालय चंबा में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। जिसमें डिस्टील एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ द्वारा बद्दी में 100 ट्रेनी के पदों को भरा जाएगा। जिसमें वेतन 9535 से 10 हजार तक रखा गया है।

उन्होंने बताया कि आवेदक की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई, बी और डी फरमा में डिप्लोमा निर्धारित की गई है।इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,व बायोडाटा लेकर निर्धारित स्थान पर  प्रातः11 बजे जिला रोजगार कार्यालय चंबा रंगमहल में उपस्थित हो कर साक्षात्कार  में भाग ले सकते है। 

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए अवेदकों से निवेदन है कि सामाजिक दूरी  के नियमों का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें,भीड़ न करें,एक समय पर एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए आएगा।

Exit mobile version