Site icon NewSuperBharat

मशीन ऑपरेटरों के 300 पदों को भरने हेतु कैंपस इंटरव्यू 27 सितम्बर को

बिलासपुर / 21 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि मै पायनियर एम्ब्रॉइडरीज लिमिटेड कला अम्ब नाहन द्वारा मशीन ऑपरेटरों के 300 पदों को भरने हेतु 27 सितम्बर को 10ः30 बजे कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में किया जा रहा।


उन्होंने बताया कि 300 पदों में से कॉप्स वाइंडिंग ऑपरेटर के 40 पद, प्राइमरी टी एफ ओ मशीन ऑपरेटर के 35 पद, सेकेंडरी टी एफ ओ मशीन ऑपरेटर के 35 पद, एम् टी मशीन ऑपरेटर के 30 पद, एल टी मशीन ऑपरेटर के 30 पद, एच एस डब्ल्यू काबेल्लिंग मशीन के 60 पद, हाई बिल्डिंग ऑपरेटर के 30 पद एवं पी ओ वाय एंड एफ डी वाय ऑपरेटर के 40 पद भरे जायेंगे।


उन्होंने बताया कि चयनित अभियार्थी को 11700 से लेकर 12 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियार्थी की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास एवं उपरोक्त टेक्सटाइल्स क्षेत्र की मशीनों को चलाने का एक से दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है।

उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि कैंपस इंटरव्यू के दौरान सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों का पालन करे और दो गज की दूरी  बनाये रखे तथा सही तरीके से मास्क पहन के रखे।

Exit mobile version