चंबा / 10 जून / न्यू सुपर भारत
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को जिला रोजगार कार्यालय चंबा द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिवीजन मोहाली में 100 अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे । जिसमें 7700 से लेकर 8700 तक का मानदेय के साथ अटेंडेंस बोनस, सब्सिडाइज फूड व यूनिफॉर्म भी रहेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई फिटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक ,डीजल मैकेनिक, व पेंटर रखी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इन पदों के लिए 25 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त क्वेस कॉर्प लिमिटेड द्वारा नोएडा व गुड़गांव में रिटेल एग्जीक्यूटिव के 50 पद भरे जाएंगे जिसमें वेतन 11 हजार एनटीएच + पीएफ + इएसआईसी रखा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी कंपनी द्वारा असेंबलर के 1000 पद भरे जाएंगे जिसमें वेतन 11 हजार एनटीएच+ अटेंडेंस बोनस + रिटेंशन बोनस+ सब्सिडाइज फूड दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं , 12वीं , आईटीआई या डिप्लोमा और आयु सीमा 30 वर्ष रखी है।
उन्होंने कहा केवल पुरुष इच्छुक आवेदक अपने शैक्षिणक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा लेकर 17 जून को 11 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चंबा में उपस्थित हो जाएं।