नाहन रोजगार कार्यालय में कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन, 23 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
नाहन / 23 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
मैसर्ज सर्व बायोलैब्स और एम0के0 ऑटो क्लच काला अम्ब द्वारा रोजगार कार्यालय नाहन में कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन किया गया जिसमें कुल 60 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और उनमें से 23 अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी में हुआ है। जिला रोजगार अधिकारी श्री अक्षय शर्मा ने दी।
उन्होंनं बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में 3 आई० टी० आई० होल्डर का चयन ऑपरेटर के रूप में हुआ है व 20 अभ्यर्थियों का चयन हेल्पर के रूप में हुआ है। इसके अलावा कम्पनी में बीएससी, एमएससी, बायो टेक्नोलॉजी का कोई भी अभ्यर्थी इस कैम्पस इन्टरव्यू में भाग नहीं ले सके जिसके कारण रिक्तियों की पूर्ति नहीं हो पायी।