Site icon NewSuperBharat

कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 100 पदों के लिए 26 अक्तूबर को कैंपस इंटरव्यू

बिलासपुर / 25 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया  कि कम्पीटेंट सिनर्जीज लिमिटेड, मोहाली द्वारा पेटीएम के लिए कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के 100 पदों  हेतु दिनांक  26 अक्तूबर को  सुबह 11  बजे से ऑनलाइन वर्चुअल कैंपस इंटरव्यू का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर में किया जा रहा है।

 उन्होने बताया कि चयनित  अभियार्थी को मासिक मानदेय 10 हजार से लेकर  13 हजार रूपये तथा अतिरिक्त इन्सेन्टिव्स दी जाएगी  ।   न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास अथवा स्नातक स्नातकोत्तर तथा हिंदी एवं अंग्रेजी अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स  हो।

उन्होने बताया कि 18 से 32 आयुवर्ग के 10+2  पास अथवा स्नातक स्नातकोत्तर पास उम्मीदवार दिनांक 26-10-2021  को ऑनलाइन वर्चुअल इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उम्मीदवार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिलासपुर हि. प्र. पहुँच कर वर्चुअल कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है या ऑनलाइन भाग लेने के लिए अपना विवरण  ypbilaspur@gmail.com  पर भेज सकते है ।

उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है की कैंपस इंटरव्यू के दौरान  सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमो का पालन कर दो गज की दूरी बनाये रखे तथा सही तरीके से मास्क पहने।

Exit mobile version