December 22, 2024

मशीन ऑपरेटर के 20 पदों के लिए 23 दिसम्बर को कैंपस इंटरव्यू-राजेश मैहता

0

बिलासपुर / 17 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने बताया कि मै. अग्रवाल स्टील लिमिटेड ग्वालथाई द्वारा मशीन ऑपरेटर के 20 पदों को भरने के लिए 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 19 से 35 वर्ष आयु के अभ्यार्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर ट्रेड पास होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यार्थी को 9 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने भाग लेने वाले सभी अम्मीदवरों से आग्रह किया कि वे उचित सामाजिक दूरी रखें तथा सही ढंग से मास्क पहन कर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *