Site icon NewSuperBharat

परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन के लिए जिला में 251 स्थानों पर लगे कैंप

फतेहाबाद / 10 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

राज्य सरकार के निर्देश पर नागरिकों को परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कैंप आयोजित किए गए। जिला प्रशासन ने शनिवार को 251 स्थानों पर ये कैंप आयोजित कर परिवार पहचान पत्र में संशोधन करवाने के लिए नागरिकों से आवेदन लिए।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा ने बताया कि इस कार्य के लिए खंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था। पीपीपी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों और शहरी क्षेत्र में नगर परिषद व पालिका कार्यालयों में ये कैंप आयोजित किए गए। एडीसी ने बताया कि रतिया के शहरी क्षेत्र में दो, ग्रामीण क्षेत्र में 45, फतेहाबाद के शहरी क्षेत्र में 9 व ग्रामीण क्षेत्र में 41, जाखल के ग्रामीण क्षेत्र में 18 व शहरी क्षेत्र में एक, भट्टू कलां में ग्रामीण क्षेत्र में 25, नागपुर में 36, भूना शहरी में तीन व ग्रामीण क्षेत्र में 29, टोहाना ग्रामीण क्षेत्र में तीन व शहरी क्षेत्र में सात कैंप आयोजित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिला को 12 जोन में बांटा गया है।

एडीसी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का जल्द लाभ मिल सकेगा। कैंप के दौरान नए परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार का मौका दिया जा रहा है। जो परिवार अभी तक परिवार पहचान पत्र में पंजीकृत नहीं हुए हैं वे इन कैंप में आकर अपने आप को पंजीकृत करवा सकते हैं। इस दौरान दिव्यांग प्रमाण पत्र भी अपलोड किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इनकम को छोडक़र शेष सभी प्रकार के संशोधन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी अपडेटेड परिवारों को हस्ताक्षरित परिवारों में बदला जा रहा है। जिन नागरिकों की उम्र 55 वर्ष या इससे अधिक है तथा खुद व जीवनसाथी की आय 1.80 लाख रुपये से कम है उन नागरिकों के जन्म तिथि प्रमाण पत्र का प्रमाण अपलोड किया जा रहा है।

Exit mobile version