वोटर कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने के लिए शुरु हुआ अभियान
ऊना / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत
मतदाता सूची में प्रत्येक मतदाता की प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को उनके आधार नंबर से जोड़ने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के तहत जिला ऊना के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से फार्म 6बी में उनकी आधार संख्या एकत्र की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि यह कार्य 20 अगस्त से आरंभ हो चुका है तथा 3 सितंबर तक जारी रहेगा। डीसी राघव शर्मा ने बताया कि मतदाताओं को अपना आधार नंबर वोटर कार्ड के साथ ऑफलाईन या ऑनलाईन लिंक करवाना होगा। इसके लिए फार्म 6 बी का प्रयोग करना होगा। फार्म 6बी भारतीय निर्वाचन आयोग के एनवीएसपी पोर्टल व वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एप पर ऑनलाईन उपलब्ध है।
उन्होंने जिला के मतदाताओं का आहवान किया है कि वे एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हैल्पलाईल मोबाईल एप या बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से अपने वोटर कार्ड को आधार संख्या से लिंक करवाना सुनिश्चित कर लें ताकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्हांने बताया कि उनका आधार डाटा पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।