मंडी में ‘स्वीप’ के तहत मतदाता जागरूकता के लिए महाअभियान
मंडी / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत
मंडी जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता को लेकर जिलाव्यापी महाअभियान चलाने जा रहा है। प्रदेश में निकट समय में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के तहत चलाए जाने वाले इस अभियान में नए मतदाताओं के पंजीकरण पर बल देने के साथ ही मताधिकार के महत्व को लेकर जागरूक किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने यह जानकारी मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान की रूपरेखा पर चर्चा के लिए ‘स्वीप कोर कमेटी’ की बैठक लेने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग किया जाएगा।
जतिन लाल ने कहा कि स्वीप अभियान में पहली अक्तूबर 2022 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके सभी पात्र युवाओं को अपना वोट बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा सभी मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे मतदाताओं के नामों में संशोधन तथा दोहरे व जाली पंजीकरण की रोकथाम हो । वहीं मतदाताओं को मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत, विशेष तौर पर तैयार पोस्टर, पैंफ्लेट, ऑडियो-वीडियो फिल्म, गानों और सेलेब्रिटीज वीडियो बाइट जैसे तरीकों से भी लोगों को वोट के महत्व को लेकर जागरूक किया जाएगा। वहीं प्रचार वाहनों के जरिए भी जागरूकता संदेश का प्रसार किया जाएगा।
जतिन लाल ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना और निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सक्रियता से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन जागरूकता के साथ साथ सभी पात्र युवाओं के मतदाता सूची में पंजीकरण पर बल देगा।
बैठक में तहसीलदार निर्वाचन विजय शर्मा, जिला युवा समन्वयक भारती मोंगरा, उप निदेशक उच्च शिक्षा सुदेश कुमार, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अमर नाथ राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।