Site icon NewSuperBharat

नालागढ़ में उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा शिविर का आयोजन

नालागढ़ / 4 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विश्राम गृह परिसर नालागढ़ में एक मोबाइल सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा आयोजित इस शिविर में उपभोक्ताओं द्वारा निजी भवनों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाइनों तथा बिजली के खराब खंभों को बदलने वारे विशेष रूप से अनुरोध किया गया।

शिविर में उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के अध्यक्ष डॉक्टर मदन गोपाल शर्मा ने उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को उपभोक्ताओं से संबंधित विद्युत नियम 2020 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर डॉक्टर मदन गोपाल शर्मा तथा सलाहकार हिमाचल विद्युत नियामक आयोग पीएस नेगी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को विद्युत उपभोक्ताओं से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर हल निकालने तथा क्रमबद्ध व समयबद्ध तरीके से उपभोक्ताओं को सेवाएं सुनिश्चित करने बारे दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के अध्यक्ष डॉ मदन गोपाल शर्मा को उपभोक्ताओं की समस्याओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के दौरान आ रही कठिनाइयों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए घरेलू तथा वाणिज्यक उपभोक्ताओं के अलावा विद्युत बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version