ऊना / 20 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
दिव्यांग व्यक्तियों को आधार नंबर की तर्ज पर यूनिवर्सल दिव्यांग पहचान पत्र जारी नागरिक अस्पताल अंब में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 90 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 18 प्रार्थियों को 40 प्रतिशत दिव्यांगता के पहचान पत्र जारी किए गए। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 1079 व्यक्तियों के यूनिवर्सल दिव्यांग पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं जिसके लिए 3365 दिव्यांगजनों ने आवेदन किया था।उन्होंने बताया कि शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल, ऊना के मैडिकल बोर्ड सहित हमीरपुर से आये नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव कृष्ण, मनोचिकित्सक डॉ. कमल प्रकाश तथा ऑर्थो विशेषज्ञ डॉ. गौरी दत्त द्वारा आवेदकों की चिकित्सीय जांच कर दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की प्रतिशतता का आकलन किया गया।
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के शिविरों का आयेाजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को सिविल अस्पताल गगरेट, 4 जनवरी, 2020 को नागरिक अस्पताल हरोली, 18 जनवरी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, 24 जनवरी को थाना कलां में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना से दिव्यांगजनों की सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के संबंध मे पारदर्शिता, दक्षता और वितरण में आसानी को प्रोत्सोहन मिलेगा। इससे सभी स्तरों ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर लाभार्थी की भौतिक और वित्तीय प्रगति की ट्रैकिंग में मदद मिलेगी।इस अवसर पर अंब के उपप्रधान, खंड चिकित्सा अधिकारी अंब व तहसील कल्याण अधिकारी अंब भी उपस्थित रहे।