नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर नागरिकों से किया भूजल को बचाने का आह्वान
टोहाना / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सिंचाई विभाग द्वारा संचालित अटल भूजल योजना के तहत खंड टोहाना के गांव कन्हड़ी में जल बचाओ अभियान में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने व जल बचाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए विकास कला मंच की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को पानी के समुचित प्रयोग और इसके संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को भूजल को गिरने से रोकने के लिए प्रेरित किया।
नाटक व गीत के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि यदि इसी तरह से पानी का दोहन होता रहा तो आने वाली पीढ़ी के लिए पानी नहीं बचेगा। उन्होंने लोगों को पानी के संबंध में वर्तमान की स्थिति के बारे में भी बताया। इस अवसर पर जिला प्रबंधन कार्यक्रम यूनिट के आईईसी एक्सपर्ट लक्की ग्रोवर ने कहा कि अटल भूजल योजना के तहत खंड टोहाना में लोगों को पानी बचाने के संबंध में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। खंड टोहाना के गांव समैण, डांगरा, कन्हड़ी व ललौदा गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।