Site icon NewSuperBharat

युवाओं से किया नशे से दूर रहने का आह्वान

फतेहाबाद / 2 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

नेशनल एंटी ड्रग्स एडिक्शन डे के उपलक्ष्य पर रविवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम, जेआरसी काउंसलर्स तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया। साइकिल रैली स्थानीय नागरिक अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र से शुरू हुई, जो पूरे शहर से होते हुए वापिस अस्पताल में संपन्न हुई। इस दौरान नागरिकों से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया।

जागरूकता रैली के माध्यम से विशेषकर युवा वर्ग से अपील की गई कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है। युवावस्था में लगी नशे की लत पूरी जिंदगी की आदत बन जाती है, जिससे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। नशा बीमारियों का घर है। बीमारी पर लाखों रुपए खर्च होते हैं। नागरिकों से आह्वान किया गया कि वे अपनी ऊर्जा का प्रयोग समाज की भलाई के लिए करें। युवाओं से गुटका, तम्बाकू उत्पाद, शराब और अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली शहर के सभी मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और वापिस नागरिक अस्पताल में सम्पन्न हुई।

इस दौरान जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम से एमईओ डॉ. गौरव अरोड़ा, आईएमए से डॉ. राजेश अबरोल, नशा मुक्ति केंद्र से डॉ. गिरीश, उप सिविल सर्जन डॉ. शरद तुली, सुरेन्द्र चुघ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर, जेआरसी से राज कुमार सलेमगढ़, सुरेन्द्र गुप्ता, कृष्ण कक्कड़, नरेंद्र पिलानिया, सुनील शर्मा, उग्रसेन, रमेश कंबोज, कुलविंदर, अंजू, नीतू, सुनील भाटिया  सहित उनके नागरिक शामिल थे।

Exit mobile version