फतेहाबाद / 31 मई / न्यू सुपर भारत
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद से शहर के विभिन्न के स्थानों पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस जागरूकता रैली को डिप्टी सीएमओ डॉ. कुलदीप गौरी, डॉ. लाजवंती गौरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को धूम्रपान न करने बारे जागरूक किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. कुलदीप गौरी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसलिए वे अपने बेहतर स्वास्थ्य और परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए कभी धूम्रपान न करें। तम्बाकू जीवन के लिए खतरनाक और जानलेवा है।
इसके प्रयोग से मनुष्य कैंसर, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, सास का फूलना तथा रक्त-प्रवाह में गड़बड़ी जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो सकता है। धूम्रपान और तम्बाकू के सेवन से सबसे ज्यादा फेफड़ों में कैंसर होता है। उन्होंने कहा कि धूम्रपान करने से नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, साथ ही उनके साथ बैठे व्यक्ति भी धूम्रपान से होने वाली बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। तम्बाकू से लाखों लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं और समय से पहले ही बीमारियों का शिकार होने के साथ-साथ मौत के मुंह में चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पहल के बाद से मनाया जा रहा है। तम्बाकू का सेवन करने से रोकने और तम्बाकू की वजह से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिन मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं है जो तम्बाकू के सेवन से प्रभावित न होता हो। धूम्रपान के सेवन से कई दुष्परिणामों को झेलना पड़ सकता है और तम्बाकू मनुष्य के शरीर को अन्दर से खोखला कर देता है तथा कैंसर का मुख्य कारण है।
डॉ. कुलदीप गौरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर सरकार तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मनुष्य को स्वस्थ जीवन जीने के लिए निरन्तर प्रेरित किया जाता है। हरियाणा सरकार भी तम्बाकू निषेध हेतु प्रयासरत है, जिसके लिए धूम्रपान निषेध कानून बनाया गया है। सार्वजनिक स्थलों व सरकारी कार्यालयों में धूम्रपान निषेध किया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। इस अवसर डॉ. लाजवंती गौरी, मेजर डॉ. शरद तुली, डॉ. जय प्रकाश, नर्सिंग ऑफिसर सुदेश, सुमित्रा, सुशील कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।