November 25, 2024

कैबिनेट मंत्री ने हिसार रोड को रतिया रोड से मिलाने वाले निर्माणाधीन बाईपास का किया निरीक्षण

0

टोहाना / 2 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने हिसार रोड को रतिया रोड से मिलने वाले निर्माणाधीन बाइपास रोड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा किया जाए और इसमें निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिला में चल रहे सभी विकास कार्यों में निर्माण सामग्री उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए।

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आमजन को सुविधाएं सरलता व सुलभता से उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सरकार का प्रयास है कि पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले। उन्होंने हिदायत दी कि विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाए ताकि धरातल स्तर पर लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

वहीं दूसरी ओर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव नाढ़ोड़ी व चंद्रावल में कप्तान उमराव सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए फ्री आंखों के कैंप का निरीक्षण किया। इस कैंप में लोगों का फ्री में आंखों का ईलाज, चश्में व ऑपरेशन किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने इस कैंप में ईलाज करवाने आए लोगों के स्वास्थ्य बारे जानकारी ली और उन्हें निशुल्क दवाईयां व चश्में वितरित किए।

इस फ्री कैंप के कार्य को ट्रस्ट द्वारा दो अक्टूबर से शुभारंभ किया गया था। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दूसरों की दुनिया रोशन करने से अधिक पुण्य का कार्य इस जगत में अन्य कोई नहीं है। इसलिए ट्रस्ट द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है। लोगों के आंखों का चैकअप व ऑपरेशन करवाया जा रहा है। अब तक हजारों लोगों का ईलाज इन कैंपों में किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *