टोहाना / 29 जून / न्यू सुपर भारत
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने कहा कि बहुउद्देश्यीय सामुदायिक भवन गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । सामुदायिक भवन में नागरिकों को एक ही स्थान पर अनेक प्रकार की गतिविधियां की सुविधाएं उपलब्ध होगी। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने बुधवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गाँव कन्हड़ी, जमालपुर, धारसूल व रताथेह में बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।
सभी ग्राम वासियों ने प्रत्येक गावों में कैबिनेट मंत्री का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। गाँव कन्हड़ी में 3 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से बनाये जा रहे बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन में बहुत सारी सुविधाएं एक ही परिसर में मिलेंगी। बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन में लाइब्रेरी, व्यायामशाला, महिला सांस्कृतिक केंद्र, किचन, पार्किंग सहित बुजुर्गो के लिए भी कई प्रकार की स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
इसके अलावा कम्युनिस्ट सेंटर में मैरिज प्लेस से भी अच्छी सुविधाएं होगी, जहां पर लोग विवाह समारोह भी आसानी से कर सकेंगे। कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने गांवों में बहुद्देश्यीय सामुदायिक भवन बनाने की बेहतरीन योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन में आधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी खोली जाएंगी ताकि ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा भी मिल सके।
उन्होंने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि हम सब का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी सुविधाओं से लैस पुस्तकालय व जिम हो, जिसके लिए युवाओं को बड़े शहरों में जाना ना पड़े, आप सब का यह सपना जल्दी ही साकार होने वाला है। ई लाइब्रेरी में वातानुकूलित, पानी, नवीनतम कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह आधुनिक जिम में अच्छी तकनीक की मशीनें उपलब्ध करवाई गई है।
युवा नशे से दूर रहें और अपनी सकारात्मक ऊर्जा को समाज व देशहित के कार्यों में लाए। महिलाओं के लिए संस्कृति भवन बनाए जाएंगे, जहां पर महिलाएं बैठकर अपने विचार सांझा करेंगी वहीं सामाजिक और धार्मिक गतिविधियां कर सकेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा के गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं मिले इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर सांस तक क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे, लोगों से जो वायदे किए है, वे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि गांव में भी शहरों जैसी मूलभूत सुविधाएं मिले, जनता के पैसे का सदुपयोग पूरी ईमानदारी के साथ विकास कार्यों पर खर्च किया जाए।