Site icon NewSuperBharat

कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आगामी जिला परिषद एवं पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

टोहाना / 28 अगस्त / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आगामी जिला परिषद एवं पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को बस स्टैंड रोड स्थित अपने कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। कैबिनेट मंत्री ने आगामी जिला परिषद एवं पंचायत चुनाव में बतौर टोहाना क्षेत्र का प्रभारी होने के नाते पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया।   

कैबिनेट मंत्री ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर एवं पूरे क्षेत्र में पूरी सक्रियता दिखाएं तथा गांव स्तर पर पार्टी की विचारधारा एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें ताकि ग्रामीण स्तर पर भी प्रत्येक व्यक्ति पार्टी की नीतियों से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में क्षेत्र का विकास एवं अच्छी सोच वाले लोगों को पार्टी आगे लाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने राजनीतिक कर्तव्य को पूरा करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने की प्रक्रिया में हिस्सा ले तथा जनहित में विकास कार्य करवाने में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की योजनाएं बनाए। कार्यकर्ताओं के बल पर पंचायत चुनाव में पार्टी को भारी सफलता मिलेगी।

गांव के हर व्यक्ति को जजपा की जन कल्याणकारी योजना से जोड़ा जा जाए। जजपा संगठन किसी एक जाति या बिरादरी का संगठन नहीं है, यह सभी लोगों का संगठन है तथा प्रत्येक जन के हित की सोच रखता है तथा अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी कार्य कर रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को जिला परिषद एवं पंचायत स्तर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना है। बैठक में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, युवा अध्यक्ष अजय संधू, विनोद बबली, संदीप समैण सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version