हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज, एक मंत्री पद खाली
शिमला / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत
Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में एक मंत्री पद रिक्त है. हिमाचल में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई हैं. ऐसे में सुक्खू मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी ये देखना दिलचस्प रहेगा। इसके अलावा, विभिन्न बोर्ड और निगमों में नई नियुक्तियाँ भी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Click Here To watch The Full Video : https://fb.watch/tEg2EmBjO7
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस संगठन में भी बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। पार्टी में निष्क्रिय नेताओं को हटाया जा सकता है और चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को जगह दी जा सकती है। इन सभी मुद्दों पर शीर्ष नेतृत्व से जल्द चर्चा की जाएगी।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दो दिन पहले दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे से मुलाकात कर चुके हैं। प्रतिभा सिंह ने भी संगठन को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने संगठन से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई।