December 26, 2024

Mandi जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र छतरी में college खोलने को Cabinet की मंजूरी

0

सीएम ने 3 मई को की थी घोषणा, 26 मई को कैबिनेट मीटिंग में लगी मुहर

मंडी / 27 मई / न्यू सुपर भारत

मंडी जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र छतरी में कॉलेज खोलने को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर लोगों में खुशी का माहौल है। लोग मुख्यमंत्री की ओर से दूर दराज के इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की सौगात मिलने पर प्रसन्नता से झूम रहे हैं। बता दें, सराज विधान सभा क्षेत्र के छतरी में कॉलेज खुलने से इस क्षेत्र की 12 पंचायतों को सीधा लाभ होगा। इनमें 8 पंचायतें उपमंडल थुनाग और 4 आनी की हैं। यहां की करीब 20 हजार की आबादी समेत सभी छात्रों और अभिभावकों की खुशी देखते ही बन रही है।

सबके लिए सुलभ होगी उच्च शिक्षा
गौरतलब है कि छतरी क्षेत्र के गांवों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज नहीं होने से लंबा सफर करना पड़ता था। छतरी के अजीत राणा बताते हैं कॉलेज के लिए बच्चों को करसोग, लंबाथाच या आनी के हरिपुर जाना पड़ता था।

उन्हें रोजाना 40-45 किलोमीटर का सफर करना पड़ता था। इस कारण कई बच्चे स्कूली शिक्षा के बाद घर पर ही खेतीबाड़ी या अन्य काम धंधे में लग जाते।

गत्तू की अरूणा देवी और छतरी की रीतू शर्मा बताती हैं कि दूर के सफर के चलते खासकर लड़कियां अधिक प्रभावित थीं और कईयों को स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद शिक्षा से नाता तोड़कर घर बैठना पड़ता था। लेकिन अब छतरी में कॉलेज खुलने से ऐसे सभी बच्चे उच्च शिक्षा का अपना सपना पूरा कर सकेंगे। काकड़ाधार के सीता राम और बगड़ाथाच के शेर सिंह का कहना है कि अब कॉलेज शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा ये पूरे क्षेत्र के युवाओं और अभिभावकों के लिए बेहद सुखद बात है।  

तब बजीं थीं सबसे ज्यदा तालियां
पंचायत समिति जंजैहली के अध्यक्ष देवेंद्र रावत बताते हैं कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हाल ही में 3 मई को छतरी क्षेत्र के अपने दौरे में चपलांदी के मेला मैदान में हुई जनसभा में छतरी में कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। उस दिन हालांकि सीएम ने विकास की और भी कई सौगातें दीं थीं, उन सबको लेकर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की थी, लेकिन सबसे ज्यादा तालियां सीएम की छतरी में कॉलेज खोलने की घोषणा पर बजीं थीं।

वे मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहते हैं कि यह और भी शानदार है कि 3 मई को की गई घोषणा 23 दिनों पूरी भी हो गई । 26 मई को कैबिनेट मीटिंग में इस पर लगी मुहर से लोग बेहद खुश हैं।

5 करोड़ से बनेगा भवन
बता दें, 26 मई को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में शिमला में हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में सराज विधानसभा क्षेत्र के छतरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त निर्माण गतिविधियों के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है।

सीएम साब का शुक्रिया
बोले…सीएम साब की इस बात के सब कायल हैं
शिक्षा तक सबकी पहुंच बनाने की जय राम सरकार की नीति से लाभ

छतरी में कॉलेज खुलने से प्रसन्न क्षेत्र वासियों, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों समेत सराज भाजपा संगठन ने खुले दिल से सीएम जय राम ठाकुर का आभार जताया है।

लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री की काम की इसी शैली के सब मुरीद हैं। कोरी घोषणा नहीं, घोषणाओं को जमीन पर उतारने में उनका कोई सानी नहीं। जो कहते हैं, तय समय में पूरा करते हैं, यही ईमानदारी,साफगोई, विकास की सोच और जन कल्याण के प्रति समर्पण….सीएम साब की इन बातों के सब कायल हैं।

पंचायत समिति जंजैहली के अध्यक्ष देवेंद्र रावत और जिला परिषद सदस्य मीरा चौहान का कहना है कि  शिक्षा तक सबकी पहुंच बनाने बनाने और इसे सबके लिए सुलभ बनाने की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की नीति से सभी लोगों को लाभ पहुंचा है। अभिभावकों ने उनके बच्चों के उच्च शिक्षा के सपनों को घरद्वार पर पूरा करने की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। वहीं युवाओं ने उनकी परेशानियों के समाधान और उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने के लिए सीएम का धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *