कुफ्टू व ममलीग में डॉ राजेश कश्यप ने लोगों को सीएए के प्रति किया जागरूक
सोलन / 05 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत बीजेपी सोलन के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश कश्यप ने कुफ्टू व ममलीग में लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सोलन भाजपा मंडल के अध्यक्ष मदन ठाकुर और जिला महामंत्री रविंदर परिहार भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि अधिनियम के माध्यम से इन तीन देशों के हिन्दू, बौद्ध, सिक्ख, इसाई, पारसी और जैन धर्मावलम्बियों को निर्धारित शर्तें पूरी करने पर भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। डॉ कश्यप ने लोगों से आग्रह किया कि इस सीएए को लेकर विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को केवल विरोध के लिए विरोध नहीं बल्कि देशहित के मामलों में भारत सरकार का समर्थन करना चाहिए।
उन्होंने इस दौरान लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ उठाने का आह्वान भी किया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला तथा आयुष्मान भारत योजना, प्रदेश सरकार की हिमकेयर, सहारा योजना तथा विभिन्न पैंशन योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।