Site icon NewSuperBharat

हिमचाल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

शिमला / 10 जून / न्यू सुपर भारत ///

Himachal Assembly byelection : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीट खाली हुई जिस पर उपचुनाव होने हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं वहां तुरंत प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है।

चुनाव आयोग ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक 10 जुलाई को देहरा, नालागढ़, और हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना और नतीजे घोषित किए जाएंगे। 15 जुलाई से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इन 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी होगी। 14 से 21 जून तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 21 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 24 जून को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। नामांकन पत्र 26 जून को वापस लिए जा सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश में देहरा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह व नालागढ़ से केएल ठाकुर, हमीरपुर से आशीष शर्मा इन तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. बीते 3 जून को ही विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इनका इस्तीफा स्वीकार किया था। अब इन तीन विधानसभा सीटों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव का एलान भी कर दिया है.

Exit mobile version