कल उपचुनाव के नतीजे होंगे घोषित,CM सुक्खू की पत्नी की वजह से नतीजों पर निगाहें
शिमला / 12 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे (हिमाचल प्रदेश उपचुनाव परिणाम 2024) शनिवार को घोषित किए जाएंगे। कांगड़ा की देहरा, हमीरपुर और सोलन की नालागढ़ सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा. सबसे ज्यादा नजरें देहरा सीट पर हैं क्योंकि वहां सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं. सुबह करीब 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के आशीष शर्मा, नालागढ़ के केएल ठाकुर और देहरादून के होशियार सिंह ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. लेकिन तीनों ने ही में अपनी सीटों से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने तीनों को उपचुनाव के लिए टिकट दिया। तीनों विधानसभा सीटों पर निर्दलीय पूर्व विधायकों को ही भाजपा ने मैदान में उतरा है।
हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर सबकी नजर है. सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं. देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस एक बार भी नहीं जीती है. यहां से एक बार भाजपा और दो बार निर्दलीय होशियार सिंह चुनाव जीते। इस बार गेम रोमांचक होगा. कल घोषित होने वाले नतीजों में साफ़ होगा की जनता क्या चाहती है.