November 15, 2024

बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आमजन को प्रशासनिक सेवा का लाभ पहुँचाना उद्देश्य : डीसी

0

झज्जर / 17 जून / न्यू सुपर भारत

डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए जल निकासी के प्रबंधों को सुनिश्चित करने के साथ ही शहरी सौंदर्यीकरण पर विशेष फोकस किया जाएगा। जिला के लोगों की सुविधा हेतु बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करने के साथ ही प्रशासनिक सेवा में जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ कार्य कर रहा है। डीसी गुरुवार को लघु सचिवालय कांफ्रेंस हाल में पत्रकार वार्ता में विकासात्मक रूपरेखा से अवगत करा रहे थे।

पत्रकार वार्ता में एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम शिवजीत भारती व डीआईपीआरओ दिनेश कुमार उपस्थित रहे ,डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर जिला में कोरोना रोकथाम की दिशा में जिला वासियों ने पूरा सहयोग दिया है और आमजन के धैर्य व संयम से कोरोना से दूरी बनाने में हम अग्रणी रहे हैं।

उन्होंने आपदा के इस दौर में मीडिया सदस्यों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि आमजन तक प्रशासन की हर गतिविधि की जानकारी पहुंचाने में मीडिया पूरी तरह से सक्रिय रही है और जन जागरूकता की इस सार्थक मुहिम में सकारात्मक नजरिया आमजन के सामने प्रस्तुत किया है।

उन्होंने बताया कि झज्जर जिला में विकासोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से किया जाएगा। योजनाबद्ध ढंग से झज्जर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विकास के दृष्टिकोण के साथ झज्जर प्रशासन पूरी सजगता एवं सतर्कता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन टीम भावना के साथ करेगा।


सरकार के दूसरे कार्यकाल के 600 दिन पूरे होने पर योजनाओं से कराया अवगत :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि आज के दिन हरियाणा सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 600 दिन पूरे हुए हैं। इन जनभावनाओं के अनुरूप विकास को समर्पित सरकार ने अपने 600 दिन के कार्यकाल में परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के पात्र व्यक्तियों को घर बैठे लाभ पहुंचाने की सार्थक पहल की है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा इस योजना का अनुसरण देश भर में बना है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से जरूरतमंद तक पहुंचाते हुए लोक कल्याण की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों के हित के मद्देनजर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू किया गया है और पोर्टल पर किसानों की खाली जमीन व फसल की जानकारी उपलब्ध होने से किसानों को समय पर योजना का लाभ व मुआवजे का भुगतान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत राज्य में एक लाख रूपए वार्षिक से कम आय वाले एक लाख परिवारों की आय बढ़ाने के लिए काम दिलाने की पहल की है। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से 11 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है और सीधे किसानों के बैंक खाते में फसल का भुगतान किया जा रहा है।

सरकार की ओर से लाल डोरा मुक्त गांव करने के लिए स्वामित्व योजना चलाई गई है जिसके तहत गांव के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 6 हजार रुपए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। जल संरक्षण के लिए मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बीपीएल परिवार के 18 से 50 साल तक की आयु के सदस्य की कोरोना से मृत्यु पर परिवार को दो लाख रुपए की राशि आर्थिक सहयोग के रूप में देने का कार्य सरकार ने किया है वहीं होम आइसोलेट बीपीएल परिवार के सदस्य को 5 हजार रुपए की राशि व अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज का पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है।


ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत जाम मुक्त होंगी जिला की सड़कें :
डीसी श्याम लाल पूनिया के समक्ष पत्रकारों द्वारा जिला के विभिन्न मुख्य मार्गों पर व शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या के बारे में बताया। डीसी ने संज्ञान लेते हुए कहा कि जिला में ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत जिला की सड़कों को जाम मुक्त किया जाएगा। जहां कहीं भी डिवाइडर की आवश्यकता होगी वहां डिवाइडर बनाए जाएंगे और वहां वन वे जाम से निजात दिलाने का समाधान होगा वहां बेहतर ढंग से ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए जाम नहीं लगने दिया जाएगा।

उन्होंने शहर के अंबेडकर चौक से शहीद ले.रविंद्र छिक्कारा चौक तथा राव तुलाराम चौक के पास सुचारू रूप से यातायात प्रबंधन करने सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पूरी मॉनिटरिंग करने की बात कही। उन्होंने मीडिया सदस्यगण से आह्वान किया कि यदि उन्हें किसी भी रूप से कोई सुझाव देना है तो वे अवश्य प्रशासन के संज्ञान में लाएं ताकि समय पर समाधान प्रशासनिक स्तर पर सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *