December 22, 2024

HRTC बस का एक्सीडेंट,मची अफरा-तफरी

0

मंडी / 24 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. धर्मपुर में मनुधार-कमलाह मार्ग पर चलने वाली एक एचआरटीसी बस का टायर निकल गया। हादसा सुबह करीब 10.45 बजे मनुधार में हुआ.

हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे. इनमें अधिकतर स्कूली बच्चे शामिल हैं. जब बस के अगले टायर सड़क से नीचे चले गए। इससे यात्रियों में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। अच्छी खबर यह है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पता चला है कि बस एचआरटीसी नंबर HP 0‌‌3B7010 ब्रैहल रूट पर जा रही थी, तभी मनुधार में हादसे का शिकार हो गई। हादसा गाड़ी को पास देते वक्त हुआ है। गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी. अगर ऐसा हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है.

हादसे की सूचना मिलने के बाद एचआरटीसी की मैकेनिकल टीम तुरंत जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची। वर्तमान जांच से पता चला है कि यह दुर्घटना बस फिसलने के कारण हुई क्योंकि पिछले दो दिनों में धरमपुर जिले में भारी बारिश हुई थी। इसके कारण जमीन फिसलन भरी हो गई है। एचआरटीसी ने सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस भेजी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *