Site icon NewSuperBharat

Budget 2024 : क्या सस्ता,क्या महंगा : सोना-चांदी,मोबाइल सहित किन चीजों पर असर

नई दिल्ली / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के रूप में लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गईं. लेकिन आम आदमी की जेब पर किस चीज का असर होगा और किस चीज से राहत मिलेगी ये जानेंगे।बजट में कौन सी चीजे सस्ती हुई हैं और कौन सी मंहगी आइए जानते हैं –

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है कि कैंसर की दवाएं सस्ती हो जाएंगी. मोबाइल उपकरणों और मोबाइल चार्जर सहित अन्य उपकरणों पर बीसीडी में 15% की कमी की गई है। इसके अलावा सरकार ने अब सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6 फीसदी कर दिया है. इसके बाद सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आएगी। इसके अलावा चमड़े और जूते-चप्पल पर भी सीमा शुल्क कम किया गया है. दूसरी ओर, दूरसंचार उपकरण महंगे हो गए हैं और इस पर टैरिफ 15% तक बढ़ा दिया गया है।

क्या हुआ सस्ता –
सोना-चांदी सस्ता,इंपोर्टेड ज्वैलरी,प्लेटिनम पर कस्टम ड्यूटी घटी,कैंसर की दवाएं,मोबाइल-चार्जर,मछली का भोजन,चमड़े से बनी वस्तुएं,रसायन पेट्रोकेमिकल, पीवीसी फ्लेक्स बैनर.

Exit mobile version