Budget 2024 : बजट में हिमाचल के लिए बड़ा ऐलान..
शिमला / 23 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में पिछले साल आपदा की वजह से काफी नुकसान हुआ था. (Union Government Budget 2024) बजट में हिमाचल को लेकर भी एलान किया गया है. हिमाचल प्रदेश को पिछले साल प्राकृतिक आपदाओं के बाद पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में इसकी घोषणा की। हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और असम को भी ऐसी मदद मिलेगी. राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सहायता दी जायेगी. हिमाचल प्रदेश, जिसे बाढ़ के कारण व्यापक क्षति हुई, को बहुपक्षीय माध्यम से पुनर्निर्माण सहायता भी प्राप्त होगी।
राज्य को कितना बजट मिलेगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि पिछले साल मानसून के कारण हिमाचल प्रदेश को 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था. यह हिमाचल प्रदेश की इस सदी की सबसे भीषण आपदा थी।