March 9, 2025

खेलों में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल : धनखड़

0

बहादुरगढ़ / 24 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

खेलों में युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है। हरियाणा सरकार की नई खेल नीति में  प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के भविष्य का पूरा ध्यान रखा गया है। खिलाड़ी निश्चित होकर अपने गांव, जिला, राज्य और देश का नाम विश्व पटल पर रोशन करें। सरकार और समाज आपके साथ है।  सरकार ने  खिलाड़ियों को नकद ईनाम देने के साथ नौकरी भी देने का प्रावधान किया है।

कुश्ती हमारे पूर्वजों का लोकप्रिय और पारम्परिक खेल है। हमारे पहलवानों ने दुनिया भर में मेडल जीतकर  बार बार यह सिद्ध भी किया है। कुश्ती को लेकर हमारे क्षेत्र के युवा वर्ग में एक खास किस्म का जोश और जुनून है, अकेले झज्जर जिला में 100 से अधिक अखाड़े चल रहे हैं। सरकार और समाज की ओर से  पहलवानों की हर संभव मदद की जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने  लडरावन गांव में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही।

धनखड़ ने कहा कि युवा वर्ग केवल नौकरी पाने के उद्देश्य को लेकर  जीवन में आगे न बढ़ें। जीवन में  आगे बढ़ने के लिए खेल, व्यापार, आईटी , मार्केटिंग  सहित अन्य क्षेत्र हैं जहां हमारे युवा बेहतर करने की क्षमता रखते हैं। खेलों में एक अतिरिक्त  अच्छी यह बात है कि आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनते हो।

खेल के क्षेत्र में आने से युवा वर्ग नशा और अपराध से भी दूर हो जाता है। इसलिए सभी युवाओं को जीवन में एक खेल जरूर खेलना चाहिए। कुश्ती और कबड्डी हमारे पारम्परिक और मिट्टी से जुड़े खेल हैं। इन दोनों खेलों की प्रतियोगिता में दर्शकों की भीड़ देख कर खुशी होती है कि हमारे दादा पड़दादाओं के  पारम्परिक खेल आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सफल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करने पर आयोजकों को बधाई दी।         

धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के होनहार खिलाड़ियों ने  टोक्यो ओलिंपिक में हमारे पहलवान बजरंग पूनिया सहित अन्य खिलाड़ियों ने  जोरदार प्रदर्शन किया। हमारी सरकार ने खिलाड़ियों के गाँव में पहुँचकर उनका मान सम्मान किया ताकि भावी युवा वर्ग को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने विजेता पहलवानों को सम्मानित करते हुए सभी प्रतिभागी पहलवानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।        

डी सी श्याम लाल पूनिया ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए  कहा कि जिलाभर 106 व्यायामशालाएं हैं।सरकार और  प्रशासन इनको बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। खिलाड़ी, युवा, नागरिक सभी मिलकर इन खेल परिसरों को और बेहतर बनाएं। सभी मिलकर आगे बढ़ें। अच्छी सुविधाएं मिलेंगी और खेल- खिलाड़ी  आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल, जिला नगर आयुक्त प्रदीप कौशिक, ओलिंपिक मैडल विजेता बजरंग पूनिया, जेल अधीक्षक जय किशन छिल्लर, नवीन बंटी, रणबीर राठी,वन छिल्लर सहित काफी संख्या में खेल प्रशंसक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *