November 16, 2024

रेडक्रॉस मेले के दौरान समाज सेविका कल्पना संघायक ने महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के कारण, लक्षण व स्वयं इसका पता लगाने के तरीकों के बारे में दी जानकारी

0

सुंदरनगर / 21 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़


रेडक्रॉस मेले के समापन कार्यक्रम का पहला सत्र ब्रैस्ट कैंसर पर जागरूकता और शिक्षा को समर्पित रहा । इसमें ब्रैस्ट कैंसर को लेकर प्रदेश में अलख जगाने में जुटीं जानी-मानी समाज सेविका और आईजीएमसी शिमला में कैंसर रोगियों को काउन्सलिंग सेवाएं देने वाली कल्पना संघायक ने उपस्थित महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के कारण, लक्षण व स्वयं इसका पता लगाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


इस दौरान श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में प्रोफेसर डॉ. रती राम नेगी ने ब्रैस्ट कैंसर को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों पर प्रकाश डाला और उनका निराकरण किया। उन्होंने ब्रैस्ट कैंसर के उपचार के विकल्पों की विस्तार से जानकारी दी।


कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्त्री अभियान के तहत सराहनीय काम करने वाले महिलामण्डलों की प्रधानों ने अपने अनुभव साझा किए।
डॉ. साधना ठाकुर ने स्त्री अभियान में पहले स्थान पर रहे महिला मंडल पखरैर सराज, दूसरे स्थान पर रहे महिला मंडल माहूनाग करसोग और तीसरे स्थान पर रहे महिला मंडल हिम कलाऊं सुंदरनगर के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। उन्होंने जिले के हर ब्लॉक से पहले तीन तीन स्थान पर रहे महिला मण्डलों को भी पुरस्कार बांटे।


सराहनीय सहयोग के लिए मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के संस्थापक सदस्य बीरबल शर्मा व मुरारी शर्मा और महासचिव भीम सिंह को भी सम्मानित किया।
उन्होंने रेडक्रास मेले में सराहनीय योगदान देने के लिए विभिन्न विभागों और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया।


कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष सरल ठाकुर, नगर परिषद सुंदर नगर की अध्यक्ष पूनम शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष दलीप ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग, एसडीएम राहुल चौहान, सीएमओ डॉ. जीवानंद चौहान, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया, सर्व स्वयंसेवी सहित विभिन्न महिला मंडल, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *