Site icon NewSuperBharat

जिला ऊना में एक से सात अगस्त तक मनाया जाएगा स्तनपान सप्ताह


ऊना, 30 जुलाई / राजन चब्बा : जिला ऊना में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि विश्व भर में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी थीम प्रोटैक्टिंग ब्रैस्टफिडिंग है। विश्व स्तनपान सप्ताह में महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्तनपान शिशु और छोटे बच्चे के जीवित रहने, पोषित विकास और मातृ स्वास्थ्य की आधारशिला है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार केवल 45.1 प्रतिशत माताएं ही जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू कर पाती हैं। 69.9 प्रतिशत ने विशेष रूप से 0-6 महीने के दौरान स्तनपान कराया। 68.3 प्रतिशत शिशुओं को 6-8 महीनों में समय पर पूरक आहार मिला और 19 प्रतिशत ने 6-23 महीनों में पर्याप्त आहार प्राप्त किया गया।

Exit mobile version