December 22, 2024

राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों की वीर नारियों को किया सम्मानित

0

ऊना / 21 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

भारतीय सेना ने जिला ऊना में जिला सैनिक कल्याण के सहयोग से आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट एसके कालिया ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन वजरा कोर के तत्वाधान में एरो ब्रिगेड की ओर से 15मैक इन्फैंट्री रैजिमेंट द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य वीर नारियों, विधवाओं और पूर्व सैनिकों से जुड़ना है तथा उन्हें सभी प्रासंगिक पेंशन लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाने साथ-साथ स्थानीय प्रशासन व सैन्य अधिकारियों के साथ समन्वय करके शिकायत निवारण में सहायता करना है।

एसके कालिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 18 वीर नारियों को उनके पतियों द्वारा राष्ट्र की रक्षा करते हुए कत्र्तव्य के पालन मंे ंसर्वोच्च बलिदान देने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और 15 मैक इन्फैंट्री रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल जय कुमार मिश्रा ने यूआरसी, पेंशन व ईसीएचएस प्रलेखन के संबंध में नई आॅनलाईन पेंशन प्रणाली (स्पर्श) पोर्टल बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।इस अवसर पर 15 मैक इन्फैंट्री रेजिमेंट से लेफ्टिनेंट कर्नल जय कुमार मिश्रा, सूबेदार संजीव कुमार सहित भारतीय सेना के सैनिक  व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *