ब्राहलड़ी में कृषि विभाग ने किसानों के लिए लगाया जागरुकता शिविर
कृषि विभाग द्वारा हमीरपुर ब्लॉक में किया जाएगा 13 जागरुकता शिविरों का आयोजन : सुरेश बन्याल
हमीरपुर / 26 फरवरी / न्यू सुपर भारत
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों को आधुनिक तकनीक की जानकारी प्रदान करने के लिए हमीरपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत ब्राहलड़ी में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ सुरेश बन्याल ने बताया कि किसानों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देने के लिए हमीरपुर विकास खण्ड की विभिन्न पंचायतों में जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमीरपुर विकास खण्ड की 13 पंचायतों में किसानों के लिए कृषि जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें से अभी तक मटाहनी, सासन, नेरी अमरोह में शिविर लगाए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इन जागरुकता शिविरों में काफी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं और खेती के नए-नए गुर सिख रहे हैं। शिविरों में किसानों को कृषि विभाग द्वारा उन्नत बीज भी मुहैया करवाये जा रहे हैं। ब्राहलड़ी पंयायत में आयोजित जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और खेती के नए गुर सीखे। शिविर में हिस्सा लेने आए किसानों ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा की गई यह पहल सराहनीय है। इसमें किसानों को खेतीबाड़ी करने में बेहतरीन तकनीक बताई जा रही है। इससे किसानों को अवश्य लाभ मिलेगा। शिविर में पंचायत प्रधान अरविंद उपप्रधान अशोक व पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे हैं।