सुंदरनगर / 21 दिसम्बर / सचिन शर्मा
सुंदरनगर में चल रहे बॉक्सिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने हाल ही में संपन्न हुई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कालेज बाक्सिंग चैपियनशिप में इस अकादमी के 6 बाक्सरों ने जीत का परचम लहरा कर नाम रोशन किया है। अकादमी के 2 बाक्सरों ने चैपियनशिप में गोल्ड और 4 ने सिल्वर मेडल झटकने में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर सेंटर के कोच नरेश वर्मा और साईं के कोच अनिल कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा मंडी में आयोजित इंटर कालेज बाक्सिंग प्रतियोगिता मे अकादमी के आयान परिहार व अविनाश चंदेल ने गोल्ड और विक्रांत, यमन शर्मा, अंशुल चौहान व कर्ण ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने कहा कि सेंटर से अब तक 5 अंतरराष्ट्रीय और कई नेशनल बाक्सिंग स्टार सामने लेकर आई हैं। बता दें कि बाक्सिंग कोच नरेश वर्मा पिछले लगभग 30 वर्षों से क्षेत्र में बाक्सिंग की कोचिंग दे रहे हैं। कोच नरेश वर्मा के अथक परिश्रम से इस अकादमी के बाक्सरों ने अपने कैरियर की बुलंदियों को छुआ है। वहीं बाक्सिंग कोच अनिल कुमार ने कहा कि सेंटर आफ एक्सिलेंस के होनहार बाक्सरों द्वारा इंटर कालेज प्रतियोगिता में मेडल जीतना हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अकादमी द्वारा जूनियर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार कर अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर ले जाया जाएगा। अनिल कुमार ने कहा हाल ही में अकादमी की एक खिलाड़ी ने स्कूली नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है।