November 14, 2024

बौल का माॅडल रहा सफल, अन्य स्थानों पर भी खुलेंगे स्वयं सहायता समूहों के लिए विक्रय आउटलेट: राघव शर्मा

0

ऊना / 2 जुलाई / न्यू सुपर भारत

शक्ति जन सुविधा केन्द्र बौल का माॅडल कामयाब रहा है जहां पिछले दो माह में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लगभग 45 हजार रुपये मूल्य के उत्पादों की बिक्री हुई है। बौल केन्द्र की सफलता को देखते हुए जिला के अन्य स्थानों में भी स्वयं सहायता समूहों के लिए विक्रय आउटलेट खोलने के लिए स्थानों के चयन को लेकर आज उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने विभिन्न स्थानों का दौरा किया। 

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि अंब ब्लाॅक के किन्नू में आउटलेट खोलने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है और शीघ्र ही वहां निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इसके अलावा गगरेट ब्लाॅक मेें फूलों वाला कुआं में निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है और शीघ्र ही उसका संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जिला में अन्य स्थानों पर भी ऐसे आउटलेट खोले जाएंगे ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने में मदद मिलगी। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र स्वरोजगार से आमदनी के लिए मील का पत्थर सिद्ध होंगे।

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जिलास्तर पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे आउटलेट खोले जा रहे हैं जहां स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों की बिक्री करने के लिए एक मंच उपलब्ध करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि बंगाणा ब्लाॅक के बौल में खोले गए शक्ति जन सुविधा केन्द्र का स्वयं सहायता समूहों को काफी लाभ मिल रहा है। कोरोना काल में यह केन्द्र वरदान सिद्ध हुआ है जहां स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार किए गए बांस के उत्पादों के अलावा बड़ियां व पापड़ जैसे उत्पाद भी बेचे जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *