December 22, 2024

थप्पड़ कांड पर बॉलीवुड की चुप्पी, कंगना का बड़ा बयान

0

7 जून / न्यू सुपर भारत ///

मंडी सीट से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद गुरुवार (6 जून) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला पुलिस अधिकारी कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था। कंगना के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की, लेकिन ज्यादातर बॉलीवुड सितारे चुप रहे।

फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी देख कंगना ने एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली हालांकि चंद मिनट बाद इसे डिलीट कर दिया। तब भी कंगना की ये पोस्ट वायरल हो गई है।

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, Dear film industry you all are either celebrating or are totally mum on the airport attack on me remember if tomorrow if you walking disarmingly on some street of your country or anywhere else in the world and some israeli/ Palestinian hits you or your children just because you tried to bring eyes to Rafah or stood up for israeli hostage… then you will see I will be fighting for your rights of free speech, if someday you wonder why I am where I am remember you are not me…‘डियर फिल्म इंडस्ट्री, आप सभी या तो अभी जश्न मना रहे हो या फिर मुझ पर एयरपोर्ट पर हुए अटैक के बाद एकदम चुप बैठे हो। लेकिन एक बात याद रखना। अगर कल आप किसी हथियार के बिना अपने देश की सड़कों पर या इस दुनिया में कहीं भी घूम रहे होगे, और तब कोई इजराइली या फिलिस्तीनी सिर्फ इस वजह से आप और आपको बच्चों पर हमला करने की कोशिश करे क्योंकि आप इजरायल के बंधक बनाए गए लोगों के सपोर्ट में खड़े हुए थे, तो देखना मैं ही आपके हक के लिए लड़ती नजर आऊंगी। अगर कभी इस बात पर हैरानी हो कि मैं जहां हूं, वहां क्यों हूं, तो याद रखना आपमें से कोई भी मेरे जैसा नहीं है।’

कंगना ने आगे लिखा, ‘राफा को सपोर्ट करने वाले गैंग, जब आप किसी पर हमले का जश्न मनाते हो तो याद रखना, कभी ये आपके साथ भी हो सकता है।’ All eyes on Rafah Gang this can happen to you or your children as well …. When you celebrate a terror attack on someone be ready for the day it comes back to you as well.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *