December 27, 2024

कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही बड़ी बात

0
Bollywood Actress Kangana Ranaut statement on Loksabha Election

काँगड़ा / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शनिवार को कांगड़ा (Kangra)जिले के शक्तिपीठों का दौरा किया. अभिनेत्री ने अपने माता-पिता के साथ ज्वालामुखी और बगलामुखी मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इस बारे में कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा : इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पे माँ शक्ति के दर्शन किए, हिमाचल में विश्वप्रख्यात बग्लामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए, इस प्राचीन शक्तिपीठ में माँ सती का स्वाधिष्ठान ( जीभा) भाग गिरा था, यहाँ आदिकाल से ज्योति जल रही है, कोई जल कोई पदार्थ उस ज्वाला को बुझा नहीं सकता, जब पंडित जी ने ज्वाला पर लोटे से जल डाला तो उस जल ने भी अग्नि धारण करली, हर तरफ़ माता के इस दिव्य रूप के दर्शन से श्रद्धालू अचंभित होकर माँ शक्ति के गुणगान करने लगे, मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थी, आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की, जय माता दी

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत हाल ही में मनाली के सिमसा अपने घर लौटी आई थीं। उस वक्त कंगना रनौत ने राजनीति में आने के संकेत दिए थे और अब कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा दावा किया है। जब लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर मीडिया ने कंगना रनौत से प्रश्न पूछा तो उन्होंने कहा हमारा वही भाग्य है जो माता की कृपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *