Site icon NewSuperBharat

श्रीनगर से अलवर जा रही बोलेरो गाड़ी गांव नंगलभुर के पास पलटी ***बाल बाल बचे यात्री

बेलोरो गाड़ी पलटी हुई

श्रीनगर से अलवर जा रही बोलेरो गाड़ी गांव नंगलभुर  के पास पलटी   
—बाल बाल बचे यात्री

नंगल भूर 15  (विकास)


पठानकोट  जालंधर नेशनल हाईवे गांव नंगल भूर के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी डिवाइडर से नीचे जा पलटी जिसमें  बोलेरो में बैठे चार लोगों लोग बाल-बाल बच गए मिली जानकारी अनुसार जम्मू कश्मीर स्टेट के आला अफसर इस गाड़ी में बैठे थे और वह लोग जम्मू कश्मीर की स्टेट की बसों की चेकिंग के लिए श्रीनगर से अलवर की ओर जा रहे थे जैसे ही गांव नंगल भूर के पास पहुंचे तो गाड़ी की तेज रफ्तार होने से गाड़ी डिवाइडर से नीचे पलट गई जिससे उसमे बैठे चार लोग बाल-बाल बच गए



Exit mobile version