हिमाचल प्रदेश में मलबे में दबे शवों की खोज जारी,चौहारघाटी में मां-बेटी के शव बरामद
शिमला / 4 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की चौहारघाटी में आज मां और बेटी के शव मलबे से निकाले गए हैं। ये शव उनके क्षतिग्रस्त मकान के मलबे में दबे हुए थे। रेस्क्यू टीम को चौथे दिन सफलता मिली है। इस हादसे में बुधवार आधी रात को तीन परिवार के 11 लोग मलबे में दब गए थे। अब तक 8 शव मिल चुके हैं और एक घायल को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल, चौहारघाटी में दो लोग अब भी लापता हैं।
शिमला और कुल्लू में खोजी प्रयास जारी
शिमला के समेज और कुल्लू के बागीपुल में 36 और 5 लोगों का अभी तक सुराग नहीं मिला है, भले ही 85 घंटे हो चुके हैं। प्रशासन ने गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए लाइव डिटेक्टर डिवाइस और खोजी कुत्तों की मदद ली है। इनकी सहायता से आज सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
सर्च ऑपरेशन में चुनौतियां
खोजी कुत्तों के संकेतों के आधार पर जेसीबी से खुदाई की जा रही है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएफ, पुलिस और होमगार्ड के जवान मिलकर लोगों की तलाश में जुटे हैं। तीन दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन में अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है, जिससे मलबे में दबे लोगों के जिंदा मिलने की उम्मीदें भी कम होती जा रही हैं।