Site icon NewSuperBharat

भारतीय मजूदर संघ का मांगों को मंडी में 03 को करेगी रोष प्रदर्शन *** प्रधानमंत्री को डीसी के माध्यम से भेजेंगे ज्ञापन


सुंदरनगर, 2 जनवरी ( ठाकुर ):

भारतीय मजूदर संघ मंडी के सेरी मंच में हिमाचल और केंद्र की सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ  रोष प्रदर्शन करेंगी। बीएमएस के सचिव जय सिंह ठाकुर और चमन वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे प्रदर्शन करेंगे और डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी व मिड डे मील कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी घोषित करना विनिवेश नीति पर रोक लगाना, पुरानी पैंशन को बहाल करना, आउटसोर्स पर रखें कर्मचारियों को नियमित करना, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करना, श्रम नियम का अनदेखी करना, न्युनतम पैंशन कम से कम 5000 रूपए करना, बिजली बोर्ड एचआरटी वह अन्य विभागों में निजीकरण को बंद करना, आय कर छूट आठ लाख करना जैसी प्रमुख मांगों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा। भामसं से जुड़े संगठनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिती दर्ज करवाने का अनुरोध है। 

Exit mobile version