November 16, 2024

भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार के खिलाफ हुआ उग्र, 3 को बोलेगा हल्ला

0

फतेहपुर / 26 दिसम्बर / रीता ठाकुर

भारतीय मजदूर संघ की बैठक गुरुबार को रेस्ट हाऊस फतेहपुर में संघ के प्रदेशउपाध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमे उपमंडल फतेहपुर, इंदौरा ,ज्वाली ब नूरपुर के भारतीय मजदूर संघ सबंधित बिभागों के ब्लॉक अध्यक्षों, महासचिबो ने हिस्सा लिया ।

बैठक दौरान सर्बप्रथम सभी बिभागों के ब्लॉक पदाधिकारियों ने अपनी -अपनी बिभागीय  समस्याओं से प्रदेश उपाध्यक्ष को अबगत करबाया । जिसमे खासकर आंगनबाड़ी पदाधिकारी ब आशा बरकर्ज पदाधिकारी बिभागीय नीतियों से ज्यादा परेशान दिखे ।वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुचाने का आशबासन देते हुए संगठन को और सुदृढ करने पर बल दिया । साथ ही केंद्र सरकार की कर्मी विरोधी नीतियों के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली ।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा भारतीय  मजदूर संघ आगामी तीन जनबरी को केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला स्तर पर पूरे देश में रोष प्रकट करता हुआ सबंधित जिलाधीशों के माध्यम से केंद्र ब प्रदेश सरकारों को मांगपत्र सौंपेगा ।कहा उनके मांगपत्र में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना ,आशा बरकर्ज , आंगनबाड़ी बरकर्ज को न्यूनतम साढे अठारह हजार रु मासिक बेतन देना प्रमुख रहेगा ।इस मौके पर जिला सहसचिव परषोतम शर्मा , क्षेत्रीय सचिब शशि बाला, आशा बरकर्ज अध्यक्ष किरण बाला, आंगनबाड़ी बरकर्ज संघ प्रदेश सचिब शोभा धीमान, ब्लॉक इंदौरा प्रधान सेबा सिंह, ब्लॉक नूरपुर प्रधान मदन सिंह, ब्लॉक ज्वाली प्रधान रूप लाल, उपप्रधान सुजान सिंह, ब्लॉक फतेहपुर प्रधान कृष्ण गोपाल, गंगथ प्रधान जगदीश सिंह, संसारपुर टैरेस प्रधान बिनोद गुलेरिया, बडूखर प्रधान देस राज सेठी, प्राइबेट स्कूल एसोसिएशन बागनी प्रधान कृष्ण चन्द, प्राइबेट स्कूल एसोसिएशन फतेहपुर प्रधान शिब सिंह, मुनीश शर्मा, बलबान सिंह, अबरिंद्र शर्मा, सरदार जीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *