फतेहाबाद / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत
बूथ स्तर के अधिकारी के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग ने बीएलओ ई-पत्रिका जारी की है। बीएलओ ई-पत्रिका के माध्यम से बूथ लेवल अधिकारियों के साथ आयोग का सीधा संपर्क स्थापित होगा और उनके अनुभवों को साझा किया जा सकेगा।
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि बीएलओ डोर स्टैप डिलीवरी में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। बीएलओ के कार्य को और आसान बनाने के लिए बीएलओ ई-पत्रिका जारी की है।
इस पत्रिका में आयोग अपने अनुभव, चुनौतियों को सांझा करते हुए बीएलओ के कर्तव्य और कहानी को प्रकट करेंगे। इस विषय में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बीएलओ से वीसी के माध्यम से संवाद भी स्थापित किया है। उपायुक्त ने बताया कि बीएलओ की सुविधा के लिए बीएलओ ई-पत्रिका की शुरूआत की गई है। इस पत्रिका से बीएलओ को मतदाताओं की सेवाओं के लिए अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ की संस्था को 2006 में प्राथमिक रूप से तैयार किया गया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह बीएलओ ई-पत्रिका बीएलओ का मार्गदर्शन करेगी और सभी प्रकार की जानकारियां इस ई-पत्रिका में शामिल की गई है। चुनाव आयोग के अनुसार बीएलओ ई-पत्रिका में ईवीएम-वीवीपीएटी जैसे विषय शामिल होंगे। इसमें प्रशिक्षण, आईटी, विशेष सारांश संसोधन, नवीनतम स्वीप, मतदान केन्द्रों पर गतिविधिया, पोस्टर बैल्ट सुविधा, सुगम चुनावी साक्षरता क्लब, अद्वितीय जागरूक मतदाता पहल, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के साथ-साथ बीएलओ के साथ औपचारिक बातचीत भी शामिल की गई है। उन्होंने बताया कि बीएलओ ई-पत्रिका को ईसीआई वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है।