19 अक्टूबर को आयोजित होगा रक्तदान शिविर
चंबा / 16 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी चंबा द्वारा राष्ट्रीय जल विद्युत निगम परियोजना चरण -2 के सहयोग से चमेरा चरण -2 करियां अस्पताल में 19 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी चंबा नीना सहगल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती हैं और समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है।
गौरतलब है कि रेड क्रॉस सोसाइटी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है।
उन्होंने कहा कि 19 अक्टूबर को चमेरा चरण -2 करियां अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें।
रक्तदान शिविर के संबंधित अधिक जानकारी के लिए सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी के मोबाइल नंबर 86288-43330 से संपर्क किया जा सकता है।