Site icon NewSuperBharat

रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर लगाए रक्तदान शिविर

हमीरपुर / 08 मई / न्यू सुपर भारत

विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने 4 से 8 मई तक जिले के सभी उपमंडलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए। इन शिविरों की अंतिम कड़ी में रविवार को बचत भवन हमीरपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया। इसका शुभारंभ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है।

ऐसे जरुरतमंद लोगों की आर्थिक मदद के साथ-साथ सोसाइटी नियमित रूप से रक्तदान शिविर भी आयोजित करती है।

जितेंद्र सांजटा ने बताया कि इस वर्ष के विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर सोसाइटी ने उपमंडल स्तर पर भी अपनी गतिविधियां बढ़ाने का निर्णय लिया और सभी उपमंडलों में रक्तदान शिविर आयोजित किए। 4 मई को बड़सर उपमंडल के भोटा में, 5 को नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत घलंू, 6 को सुजानपुर, 7 को भोरंज उपमंडल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाहू और 8 मई को बचत भवन हमीरपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया।

इन शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी और रैडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Exit mobile version