बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडक़र जी की जयन्ती पर गांव फतेहपुर-80 में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर, 47 युवाओं ने किया रक्तदान
नारायणगढ़ / 14 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
विश्वास फाउंडेशन व संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास जी मंदिर कमेटी फतेहपुर-80 की तरफ से बाबा साहिब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर श्री गुरु रविदास मंदिर के हाल में रक्तदान शिविर लगाया गया। विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अंबाला के पूर्व वाईस चेयरमैन पवन गुर्जर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पवन गुर्जर ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडक़र को नमन करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश के संविधान रचियता बाबा साहेब जी ने समाज के वंचित वर्गो के उत्थान में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित किया। सबको समान अधिकार मिले और सबका एक समान विकास हो, उनकी विचारधारा में शामिल था।
ऐसे महान समाज सुधारक के द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलते हुए हम सभी राष्ट्र में अपना सहयोग दें। उन्होंने विश्वास फाउंडेशन व संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास जी मंदिर कमेटी फतेहपुर-80 द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सराहना की और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यो से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरमेल सिंह, करनैल सिंह, राज कुमार, सतपाल, लाल सिंह, बलविंद्र, आकाश बांगड व गौरव पंचलासा उपस्थित रहे।
बॉक्स-ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अपलक गर्ग की देखरेख में 47 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से शामसुन्दर साहनी, प्रदूमन बरेजा, नीरज यादव, शत्रुघन कुमार ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।